सरस्वती बाल मंदिर में प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी सम्मानित
– बच्चों में मानसिक व शारीरिक स्वच्छता प्रदान करती खेल प्रतियोगिताएं: प्रबंधक
फोटो परिचय- विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते प्रबंधक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर योजना के अंतर्गत संचालित विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता 15 सितंबर से 14 नवंबर के मध्य चार चरणों में संपन्न हुई। जिसका पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को संस्थान के मुख्यालय रघुवंशपुरम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी खेलों के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल देकर उत्साहित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रघुवंशपुरम, बैण्ड में शिवपुरम, खो-खो व पीटी में खागा, निशानेबाजी में गंगानगर, वॉलीबॉल में सरेनी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वच्छता प्रदान करती हैं। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन नीतांत आवश्यक है। विजेता टीम के प्रशिक्षकों की विशेष रूप से सराहना करते हुए उन्हें आगे भी इसी प्रकार परिश्रम करने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम में 25 शाखाओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित कुमार, धीरेंद्र, अरविंद कुमार, राहुल, श्याम राखन, शिवबाबू, श्रवण कुमार सहित सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य और उनका सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा। ऑल ओवर सभी प्रतियोगिताओं में औसतन खागा विद्यालय सबसे आगे रहा।