सोनारी क्रिकेट टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

  सोनारी क्रिकेट टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ धाता सुरझानपुर गांव में खेले जा रहे एचबीसीएल (हजारिया बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक सत्येंद्र सिंह ने कहा सोनारी टीम को 25 हजार का इनाम व ट्राफी दिया।

सुरझानपुर गांव में खेले जा रहे एचबीसीएल (हजारिया बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट) के फाइनल मुकाबले में रविवार को सोनारी क्रिकेट टीम ने धाता को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक संघ अध्यक्ष व सर्वसमाज कल्याण के अध्यक्ष चंदन सिंह ‌ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सोनारी टीम के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 12 ओवर के निर्धारित मैच में टीम के खिलाड़ियों ने 195 रन 4 विकेट में बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धाता की टीम की शुरूआत से लेकर अंत तक खराब रहा। लगातार विकेटों का पतन होने की वजह से पूरी टीम 53 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। सोनारी टीम 142 रन के अंतर से टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत कर ट्राफी व 25 हजार का ईनाम पर कब्जा किया। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि ने आयोजक कमेटी की सराहना की इस मौके पर आयोजक सत्येंद्र सिंह,सुनील केसरवानी,बिट्टू सिंह,दीपू पांडेय,राम प्रिय पांडेय, अजीत सिंह,संतोष सिंह, मनीष पासवान,अजीत चांसलर, विवेक सिंह आदि लोगों ने मेडल पहनाकर सोनारी टीम को जीत की बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *