सामाजिक न्याय महासम्मेलन होगा ऐतिहासिक: डा. अनूप
– तीन नवंबर को सम्मेलन में आएंगे सांसद चन्द्रशेखर आजाद
– प्रिया मौर्या व शिवम कोरी के परिजनों से करेंगे मुलाकात
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते कार्यक्रम आयोजक डा. अनूप।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। राष्ट्र निर्माता सरदार पटेल व वैज्ञानिक चिंतक महाराज सिंह भारती की संयुक्त जयंती पर आयोजित होने वाला जाति तोड़ो-समाज जोड़ो सामाजिक न्याय महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। महासम्मेलन में तीन नवंबर को सांसद चन्द्रशेखर आजाद शिरकत करेंगे। साथ ही मृतक छात्रा प्रिया मौर्या के अलावा शिवम कोरी के परिजनों से मुलाकात कर घटना की वास्तविकता को जानेंगे।
यह बात शुक्रवार को ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कार्यक्रम प्रभारी डा. अनूप पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने बताया कि महासम्मेलन में नगीना के सांसद चन्द्रशेखर आजाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा सपा विधायक व विधानसभा में उप मुख्य सचेतक डा. आरके वर्मा सहित प्रतिष्ठित लोग हिस्सा लेंगे। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार दलित-पिछड़ों के अधिकार व हिस्सेदारी पर डाका डाल रही है। सरकार ने बिना आंकड़ों के ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू कर दिया जिसका फायदा मात्र सवर्णों को हो रहा है। वहीं ओबीसी व दलितों को नाट फाउंड सूटेबल घोषित किया जाता है। उन्होने कहा कि जाति जनगणना होकर रहेगी। ओबीसी को आबादी के आधार पर हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। उन्होने दिल्ली में राजघाट जैसे ही सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता घाट की मांग की। उन्होने बताया कि सांसद चन्द्रशेखर तीन नवंबर को पीड़ित शिवम कोरी व प्रिया मौर्या के परिवारीजनों से मिलेंगे और सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय व सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ेंगे। इस मौके पर अर्पित पटेल, सतनाम गौतम, शिवकुमार गौतम, सिद्धार्थ पटेल, नरेन्द्र गौतम, संजय वर्मा, राजेश पाटिल भी मौजूद रहे।