भारत माता की जय, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव अमय रहे के लगाए नारे

  बलिदान दिवस पर रेडक्रास सोसाइटी ने की श्रद्धांजलि सभा
भारत माता की जय, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव अमय रहे के लगाए नारे
फोटो परिचय- नगर पालिका तिराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते रेडक्रास पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान देने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज ही के दिन यानी 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों ने फांसी की सजा दी थी जिसके बाद देश की आजादी के लिए उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राण देश पर न्यौछावर कर दिए थे उनके द्वारा दिये गए। बलिदान हेतु आज शहीद दिवस के मौके पर प्रातः 10 बजे नगर पालिका परिषद के बाहर लगे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें उपस्थित सभी विद्वतजनों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि किया। उपस्थित सभी लोग भारत माता की जय, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव अमर रहे, जय हिंद, वंदे मातरम, वीर शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ विवेक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य शैलेंद्र रस्तोगी, लालजी श्रीवास्तव, कृष्ण चंद्र रस्तोगी, रामचंद्र दीक्षित, वेद प्रकाश गुप्ता, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, मनीष कुमार, चैतन्य कुमार, विनय कुमार, प्रेमचंद मौर्य, शरद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सिंह, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, शहनूर आलम, अफसर सिद्दीकी, बृज किशोर, कौशल श्रीवास्तव, भक्तदास, राजेश कुमार, नसीम, दिलीप कुमार सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *