बाबा साहब की 134 वीं जयंती पर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

बाबा साहब की 134 वीं जयंती पर धूमधाम से निकली शोभा यात्रा
शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
स्टाल लगाकर झांकी में शामिल लोगों का गला कराया तर
फोटो परिचय-  बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा समेत कार्यक्रमों का दृश्य।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर- संविधान निर्माता, बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयन्ती के अवसर पर विभिन्न संगठनों की ओर से जयंती पर झांकी यात्रा का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अंबेडकर पार्क से झांकी यात्रा की शुरूआत हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण कर पुनः कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त हुई तत्पश्चात संगठनों के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उधर राजनैतिक दलों के लोगों ने भी बाबा साहब की जयंती अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मनाई।
कार्यक्रमों की शुरूआत सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बाबा साहब के अम्बेडकर पार्क से की गई। अंबेडकर पार्क पर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। डा. बाबा साहब अंबेडकर विकास समिति ने शहर के विभिन्न मोहल्लों से शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा की शुरूआत अंबेडकर पार्क से हुई। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में अनुयायियों ने शिरकत की। यात्रा अपने निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करने के पश्चात अंबेडकर पार्क में ही समापन किया गया। रास्ते में जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत स्टाल लगाकर किया गया। शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शर्बत पिलाकर गला भी तर कराया। जिसके बाद अंबेडकर पार्क में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। समारोह में आये गणमान्य नागरिकांें एवं उनके अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहब अंबेडकर ने हमें अपने हकों की लड़ाई के लिए वह कानून दिया। जिसके तहत आज हम पूरी तरह अपने आपको स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं। कहा कि उनके त्याग और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इतनी कठिनाइयों का सामना कर श्री बाबा ने सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का जो सपना देखा था उन सपनों को साकार करने के लिए उनके विचारों अमल करना होगा। विशाल समारोह में आये अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किये। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल समेत भाजपाईयों ने सर्वप्रथम पार्टी कार्यालय में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुनः माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। भाजपाईयों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश भी डाला। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर इस बार पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उधर ज्वालागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेसियों ने एकजुट होकर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की रक्षा का संकल्प लिया एवं उनके द्वारा किए गए समाज सुधार की भूरि भूरि सराहना की। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि आज देश में समानता का अधिकार अंबेडकर जी की ही देन है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि संविधान से प्रदत्त अधिकार हमें सम्मान से जीने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता मणि प्रकाश दुबे, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, कलीम उल्ला सिद्दीकी, हिदायत उल्ला खां आदि ने भी अंबेडकर जी के कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसी तरह समाजवादी पार्टी कार्यालय में भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में सभी ने मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात गोष्ठी आयोजित की। वक्ताओं ने आंबेडकर जी के जीवन और उपलब्धियों पर विचारा रखे। संचालन जिला महासचिव चैधरी मंज़र यार ने किया। इस मौके पर वली उल्ला, विपिन यादव, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, राम किशोर प्रजापति, शमीम खान सहित तमाम सपाई मौजूद रहे। वहीं युवा विकास समिति जयराम नगर में भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 134 जयंती मनाई। जयरामनगर पर स्थित बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री बचानीलाल, राहुल गौतम, अखिल गौतम के नेतृत्व में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती समस्त मोहल्ले निवासियों के साथ मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की तत्पश्चात उनकी यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर स्वरूपराज सिह जूली, सीटू, सनी, लकी, मोनू, बाबू, सुरेश, राही, राज, नेताजी, अनिल, रिंकू, पन्नू, लवकुश, राजू, आर्यन, विजय प्रताप आदि लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में आबूनगर स्थिति सीओ ऑफिस के पास डॉ0 भीमराव अंबेडकर समिति द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। अतुल कुमार के नेतृत्व में समस्त मोहल्ले वासियों ने बाबा साहब की जयंती मनाई और प्रसाद वितरण भी किया। जयंती में नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट ने पहुंच कर सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर के पहले चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात उनकी यात्रा में उनके अनुयायियों के साथ शामिल हुए हुए। इस मौके पर सोनू, सतीश कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार, आर्यन, राज, रघुवंशी, कुमारी शिप्रा, मुन्ना एडवोकेट भी मौजूद रहे। वहीं ग्राम मलाका में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर धीरेन्द्र बहादुर पासवान, राम विशाल पासवान, चेयरमैन राजकुमार मौर्य एडवोकेट, वीरेन्द्र सिंह यादव, अमित पाल, रंजीत सिंह पटेल, राम किशोर गौतम, मुकेश गौतम, सतीश गौतम भी मौजूद रहे। इसी तरह ग्राम सभा चखेड़ी में ग्रामीणों ने मिलकर बाबा साहब की 134 वीं जयंती माल्यार्पण कर मनाई गई। इस मौके पर शहाब अली, मन्नू पासवान, राजाराम गौतम, कुलदीप पासवान, सुरेन्द्र पासवान, दिलीप पासवान, नीरज पासवान भी मौजूद रहे। इसी तरह ब्लॉक बहुआ अन्तर्गत ग्राम सुजानपुर के पंचायत भवन में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ग्राम प्रधान व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान सुमन, रानी, कमला, संयोगिता, मधू, रेखा, सुधा, प्रियंका, गोपाल, नीरज, शिवा, मुकेश, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।

 

इनसेट-
युवा जन सेवा फाउंडेशन ने लगाया स्टाल
फोटो परिचय-  स्टाल लगाकर लोगों का शर्बत वितरित कराते फाउंडेशन के पदाधिकारी।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर- डॉ. बीआर अंबेडकर युवा जन सेवा फाउंडेशन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134 वी जयंती के अवसर पर झांकी एवं समाज सेवियों को शर्बत, बिस्कुट, पेठा वितरण कर बड़े हर्षोलास के साथ मनाया। झांकियों के आयोजकों को बाबा साहब का चित्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद गौतम ने की। इस मौके पर देशराज, फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र गौतम, संरक्षक रूद्रेश गौतम, महामंत्री दीपक देहाती, उपाध्यक्ष रंजन भारती, प्रवक्ता विवेक माधुरे, मीडिया प्रभारी लवकुश साहू, फाउंडेशन के सदस्य ज्ञानचंद्र, राजाराम, पवनचंद्र, अमन वर्मा, वंशिका गौतम, आदित्य गौतम भी मौजूद रहे। इसी तरह ब्लू ड्रीम सेवा समिति की अर्चना ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 134 जयंती मनाई। जिसमें फाउंडेशन की सदस्य अर्चना गौतम, गया प्रसाद, ज्ञानचंद, दिव्यांश गौतम, वंशिका गौतम, शिव देवी, ज्ञानेंद्र गौतम ने शर्बत व बंूदी का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *