भारत भ्रमण पर निकले शिवकरन का हुआ स्वागत
– रेडक्रास चेयरमैन के साथ शिवकरन ने लगाए पांच पौध
फोटो परिचय- मंदिर में पौध रोपित करते भारत भ्रमण पर निकले शिवकरन व रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारत भ्रमण पर तिरंगा लेकर पैदल निकले शिवकरन का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम शिवकरन ने श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अमरूद, गुड़हल, अमरबेल, रातरानी, बेला के पौध स्वामी मोहनदास बाबा, अलख निरंजन बाबा, गणेश शंकर विद्यार्थी, स्वामी मूलानंद सरस्वती व हिकमत उल्ला खां के नाम पर लगाए। फिर शिवकरन सहित उपस्थित सदस्यों ने तीनों सेनाओं में देश रक्षा के लिए अनवरत सेवाएं दे रहे सैनिकों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु प्रार्थना की। डा. अनुराग व उपस्थित सदस्यों द्वारा माल्यार्पण, शाल व श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकांत त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव सलाहकार, सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आजीवन सदस्य केके सिंह, अचल त्रिपाठी उपस्थित रहे।
भारत भ्रमण पर निकले शिवकरन का हुआ स्वागत
