पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई पुण्यतिथि
– शास्त्री जी ने जय जवान-जय किसान का दिया था नारा: डा. अनुराग
फोटो परिचय- पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर उदघोष लगाते रेडक्रास सोसाइटी के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में चेयरमैन व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 58 वीं पुण्यतिथि पर शास्त्री चैक में स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।
सर्वप्रथम इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारियों ने प्रतिमा स्थल की सफाई की तत्पश्चात धूप आरती कर माल्यार्पण किया। सभी पदाधिकारी लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें, जय जवान जय किसान के जयघोष लगा रहे थे। इस अवसर पर डॉ अनुराग ने कहा कि उनके जीवन व कृतित्व से प्रेरणा लेकर हमे भी राष्ट्र प्रथम की भावना से सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य सर्वेश गुप्ता, रीता सिंह तोमर, साधना चैरसिया, चेतना गुप्ता, प्रशांत पाटिल, अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, रक्तकेन्द्र से कौशल कुमार श्रीवास्तव, बृजकिशोर, रामनरेश शर्मा, केके सिंह, वेदप्रकाश गुप्ता, ऋतुराज निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।