नवोदित वकीलों को बैंड पहनाकर किया सम्मान
फोटो परिचय- नवोदित वकीलों के बैंड समारोह में भाग लेते वरिष्ठ अधिवक्ता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बुधवार को विधि क्षेत्र में कदम रखने वाले नवोदित वकीलों के सम्मान में एक भव्य बैंड सेरेमनी का आयोजन कचेहरी स्थित रामकिंकर मेमोरियल हॉल में किया गया। अधिवक्ता प्रखर सिंह, फैज़ान अहमद मून, कुलदीप कुमार पाण्डेय, स्वप्निल सिंह, व पारस मौर्य ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता पीयूष खन्ना, वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा के अलावा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन एवं अधिवक्ता राजकुमार मौर्य ने शिरकत की। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने नवोदित वकीलों को न्याय के पथ पर सत्य, निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और परिजनों ने नवचयनित वकीलों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता फैज़ान अहमद मून ने कहा कि हम सत्य और न्याय की राह पर चलते हुए समाज की सेवा का संकल्प लेते हैं। अधिवक्ता प्रखर सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश प्रताप सिंह, महामंत्री बचानीलाल, सलीम अहमद, आनंद प्रकाश पांडेय, राजेंद्र शुक्ला, सुरेश उत्तम, शहजादे समेत अन्य सीनियर अधिवक्ता उपस्थित रहे।