वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के सीनियर संरक्षक सदस्य ने किया भव्य ग्रह प्रवेश
एसोसिएशन के सीनियर संरक्षक दिलीप सिंह, त्यागी जी, राजोल दीक्षित,अध्यक्ष विवेक मिश्रा, लोकेन्द्र सिंह के साथ उपाध्यक्ष ज़र्रेयाब खान की रही मौजूदगी।
फ़तेहपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष “नागेन्द्र प्रताप सिंह” के साथ उपस्थित रही पूरी टीम
पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक पटेल, डॉक्टर जवाहर जी, रिंकू तिवारी के साथ उपस्थित रहे जिले के वरिष्ठ गणमान्य।
मो. ज़र्रेयाब खान न्यूज़ फ़तेहपुर – कहते है कि हर इन्सान के जीवन का सबसे बड़ा और अंतिम लक्ष्य अपना स्वयं का घर बनवाना होता है। जिसमे जीवन भर पता नही कितने सपने संजोय जाते है और कितने सपनो और ख्वाहिशें को अपने ही जज़्बातोँ तले दफ्न कर दिए जाते है।
वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश त्रिपाठी उर्फ सप्पू भय्या ने अपने जीवन भर की सफल मेहनत का सफर तय करते हुए स्वर्णिम तारीख 8 – 2025 फरवरी को अपने सपनों के महल में भव्य तौर पर अपने सभी प्रिय संगी साथियों के साथ पूजा अर्चना कर धार्मिक परंपरा को निभाते हुए प्रवेश किया यानी, ग्रह प्रवेश किया। जिसमें उनके साथ उनकी ग्रह संगनि व उनके पुत्र मनीष त्रिपाठी के चेहरे में सूंकन व खुशी के तास्सुरात साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
पुरानी तहसील जीटी रोड गेट के सामने बनवाये गए नए घर प्रवेश के इस सुंदर मौके पर जिले व गैर प्रान्त से आये हुए उनके साथियों द्वारा क्रमबद्ध बधाइ लगातार मिलती रही
इस मौके पर अधिवक्ता साथियों व पत्रकार साथियों के अलावा समाजसेवी व राजनैतिक लोगों का आना जाना लगातार चलता रहा।
अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर