आत्म व शारीरिक शक्ति हर प्रदर्शन को बनाती महत्वपूर्ण
– प्रमोशन बेल्ट प्राप्त करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
फोटो परिचय- ताइक्वांडो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते किशन मेहरोत्रा।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर ने बचपन प्ले स्कूल में कॉलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया। प्रतिभाग करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ी येलो बेल्ट रितेश सिंह, विअंश गुप्ता, यशी यादव, ईशानवी त्रिपाठी, वंशिका यादव, कर्णीका शुक्ला, मयंक अग्निहोत्री, परीशा वर्मा, तानाशावी, उत्कर्ष दीक्षित, लक्ष्य यादव, अनुज सिंह, कृष्णा गुप्ता, कृष्णा सिंह, आरव, अंश यादव, प्रशांत यादव, ग्रीन बेल्ट आरव अग्रहरि, वन्या गुप्ता, निष्कर्ष, समर प्रताप सिंह, महक शुक्ला, हर्ष साहू, स्वपनिल सिंह, शिवा यादव, ग्रीन फर्स्ट नीलन्स गुप्ता, श्रेयशी
कनौजिया, दीक्षा सिंह, ब्लू बेल्ट दित्या पाण्डेय, अंजली मिश्रा, ओम, इशिता सोनी, ब्लू फर्स्ट आयुष्मान प्रताप सिंह, आशु मौर्या, कर्णिका सिंह, सानिध्य कुमार, प्रभावी अवस्थी, आराध्या त्रिपाठी, साक्ष्य चौधरी, प्रनिका वर्मा, रेड फर्स्ट तनुज बाजपेई, आदर्श कुमार वर्मा, वत्सल श्रीवास्तव ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके बेल्ट प्रोमोशन प्राप्त किया। चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में कहा कि आत्म शक्ति शारीरिक शक्ति हर प्रदर्शन को महत्वपूर्ण बनाती है। इस अवसर पर महासचिव राजकुमार सह सचिव भारत वर्मा, कोच रिचा राजपूत, परी अग्रवाल, अनुराग कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे।