स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता
– चयनित खिलाड़ी 20 व 21 फरवरी को जोन स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
फोटो परिचय स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में गुरूवार को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स स्टेडियम शांतीनगर में आयोजित किया गया। जिसमें बालीबाल, कब्बड्डी, एथलेटिक्म, कुश्ती आदि की प्रतियोगिता हुई। बालीबाल सीनियर में तेलियानी, सब जूनियर में धाता टीम, 200 मी0 दौड़ में मो. शान देवमई प्रथम, दिलीप तेलियानी द्वितीय तथा कैलाश तृतीय रहे। 100 मी0 में अनिल कुमार प्रथम, विशाल द्वितीय व नीरज तृतीय, 400 मी0 दौड में अभय कुमार तेलियानी प्रथम, मो. शांन देवमई द्वितीय तथा कैलाश बहुआ तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी. बालिका दौड में आकांक्षा प्रथम, समीक्षा द्वितीय एवं देविका खजुहा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का का उद्घाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी ने किया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विभाग द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथियों ने विजेता बच्चों को पुरूस्कार व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। विजेता खिलाडी अब 20 व 21 फरवरी को जोन स्तर पर प्रतिभाग करेगें। विजेता खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गई।