प्याज की खेती को बढ़ावा देने के लिए बांटे जा रहे बीज
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्याज को बढावा दिए जाने हेतु जनपद के कृषकों को प्याज बीज उपलब्ध कराया गया था। जिसकी नर्सरी तैयार कर कृषकों द्वारा रोपण का कार्य अपने प्रक्षेत्र में कराया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रभारियों द्वारा कृषक प्रक्षेत्र का मौके पर स्थलीय सत्यापन किया जा रहा हैं। कृषकों द्वारा समय से बीज प्राप्त होने पर उद्यान विभाग का आभार व्यक्त किया जा रहा है।
योजना के अंतर्गत इच्छुक कृषक शाकभाजी, मसाला, पुष्प इत्यादि के बीज प्राप्त व विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवां के मो0सं0 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो०सं० 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त सकते है।