ग्रामीण आवासों के सर्वे में नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहे सचिव
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के ब्लाको में सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के हित में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के घर-घर सर्वे में नेटवर्किंग वेबसाइट की समस्या से जूझ रहे सचिवों ने क्षेत्र में हो रही नेटवर्किंग वेबसाइट समस्याओं को रूबरू हो उच्चाधिकारियों से स्थाई समस्या का हल कराने की अपील की है।
विजयीपुर, ऐरायां, धाता विकास खंडों में पीएम आवास ग्रामीण सर्वेयर सचिव विभागीय वेबसाइटो की नेटवर्किंग धीमी समस्या से परेशान है। स्थाई समस्या होने से क्षेत्रों में घर जा जाकर दिन भर कडी मशक्कत के बाद भी निर्धारित लक्ष्य पूरे नहीं हो रहे हैं। प्रत्येक सचिवों को न्यूनतम दस पात्र आवासो का सर्वे मानक निर्धारित किया गया है लेकिन वेबसाइट नेटवर्किंग समस्या से महज सारा दिन में पांच या छह आवासों का सर्वे डाटा अपडेट हो पा रहा है। जिससे संबंधित सर्वेयर सचिव परेशान है। शासन की मंशा थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लक्ष्य निर्धारित समय मार्च तक पूरे हो जाएं। जिससे संबंधित प्रक्रियाओं के बाद लाभार्थियों को योजनाबद्ध तरीके से लाभ पहुंचाया जा सके लेकिन विभागीय वेबसाइट धीमी गति समस्या से समयावधि के अंतराल में निर्धारित लक्ष्य पूरे होने बड़ा कठिन कार्य साबित हो रहा है। विभागीय वेबसाइट समस्या को लेकर सर्वेयर सचिवो ने उच्चधिकारियों से समस्या का हल निकालने के लिए संबंधितों से अपील की है।
ग्रामीण आवासों के सर्वे में नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहे सचिव
