ब्रिलियंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, डैंम के मॉडलों से पेश की तस्वीर

 चंद्रयान थ्री, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैंम के मॉडलों से पेश की बुलंद भारत की तस्वीर
ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
फोटो परिचय-विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते विधायक जयकुमार जैकी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और फेट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक जय कुमार जैकी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्या एडवोकेट, डा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान विभागाध्यक्ष अनुष्का व प्रो. राजकुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन कर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया। चंद्रयान थ्री की उड़ान देखकर अतिथि बोले, छात्र-छात्राओं ने मॉडलों से बुलंद भारत की तस्वीर पेश की है। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने थर्मल पावर प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैंम, यातायात जागरूकता प्लान, ग्लोबल वार्मिंग, हेल्थ सर्वे, वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, साइंस वल्ड, साइंस मैजिक, ह्यूमेन हर्ट. ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, चंद्रयान थ्री, गुड एंड बैड इफेक्ट आफ पलुशन, स्मार्ट सिटी के मॉडल बनाए। मॉडल एआई आधारित भी थे। विद्यार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर मॉडल बनाए। अतिथियों ने सभी मॉडलों का निरीक्षण कर बच्चों की मेहनत को सराहा। साथ ही छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छे डाक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के साथ माडल बनवाने में आसफा फारूकी, हेरा और सना ने सहयोग किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में सीनियर टीचर अफजल, उम्मे सारा, शबाहत, खुशी जैनब आदि शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत चेयर मैन वासिफ हुसैन, प्रिंसिपल वकील अहमद, आसिफ हुसैन, पत्रकार शकील सिद्दीकी, अहमद उमैर, अरशद नूर, ताहिर हुसैन, डा. आदिल आलम, ताहिर हसन, नयाबुल, सैयद ताहा नसीम, मुफ्ती मोहम्मद वसीम, सूफिया अशफाक, फरहीन एजाज, अर्शी आदि ने बुकें भेंटकर किया। अतिथियों के साथ बच्चों और अभिभावकों ने फेट में व्यंजनों का आनंद लिया। बच्चों ने झूलों और निशानेबाजी का मजा लिया। इस मौके पर सफाई व्यवस्था के लिए सभासद हुमायूं, शादाब अहमद का आभार जताया गया। अभिभावक तारिक अहमद, अंजुम आलम, शम्सुद्दीन, मोहम्मद शफी, मुस्तकीम, तौकीर अली, शहाबुद्दीन आदि की सहयोग के लिए सराहना की गई। प्रोग्राम का आगाज मुफ्ती वसीम ने तिलावत-ए-कुरान से किया। मॉडल बनाने वाले मुबश्शिर, फातिमा, आयशा, अफीफा, शारिब, जिकरा फातिमा, अफीफा रियाज, अब्दुल्लाह, फरहीन, आयशा आलम, अफराज, वानिया, अजीमा, अनिया, शिजा खान, रिजा रहमान, हसन अंसारी, मोहम्मद साद फारूकी. लिबा, मुस्फिरा ने अतिथियों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मेडिकल कैंप लगाया गया। इसमें डा. इकबाल कासिम. डा. आसिफ, डा. शहजाद ने एच.एम.पी. वायरस से बचने की जानकारी दी। मेले में नायरा नूर, शबनम, शगुफ्ता, समन, अर्शिया, तहजीब, फरहीन, अरीबा, समरा, नेहा, जायर, खिजरा, सलाहउद्दीन, सल्तनत, राबिया, हुदा, अलीना, जुलेखा, निदा, फातिमा, इरम नकवी, उबैद, अदीबा, शबीना, शिफा, जोहा, अक्सा, हम्मादा, शहजाद, डा. आसिफ, नाजिया, शबाहत, जैनब असलम, जैनब हसन, मुबश्शिरा, तहसीन, अना, मुस्कान, अजहर, इमाम, हबीबा, सना, फजलिया, उम्मे युसरा आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *