पुरातन छात्र का विद्यालय परिवार ने किया सम्मान
फोटो परिचय-पुरातन छात्र सम्मान समारोह में भाग लेते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा के पूर्व छात्र यश केशरवानी को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने पर सम्मानित किया। यश ने नीट परीक्षा में 12507 वीं रैंक प्राप्त कर एमबीबीएस में सफलता हासिल की। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने गर्व व्यक्त किया है उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यश वर्तमान में सैफई जिले के डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और जिले का नाम रोशन हुआ है। प्रबंधक सुरेश चंद्र गुप्त, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, अनिल श्रीवास्तव, जगदीश सिंह, विकास सिंह सहित स्टाफ ने बधाई दी।