साल के अंतिम दिन कड़ाके की ठण्ड से जूझा जनमानस
– ठंड से बचाव करने वाले साधनों की बिक्री धड़ल्ले से जारी
फोटो परिचय- ठण्ड से बचने के लिए आग तापते लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बीते साल 2024 की विदाई व नये साल 2025 के आगमन को लेकर जहां युवाओं में उत्साह दिखाई दिया वहीं साल के अन्तिम दिन भी कड़ाके की ठण्ड से जनमानस जूझता नजर आया। भीषण ठंड के चलते आम जिंदगी प्रभावित रही। पिछले कई दिनों से पड़ रही ठंड से लोग बेहाल थे लेकिन मंगलवार को ठण्ड में और अधिक इजाफा हो गया। ठण्ड के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी भी शुरू हो गई है।
भीषण ठण्ड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। बाजार में ठंड से बचाव करने वाले साधनों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। लगातार लुढ़क रहे पारे के चलते हाड़कपाऊ ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह का आगाज तो हुआ लेकिन आज भी सूर्य देवता ने आंख नहीं खोली। दिन भर शीतलहर चलने से लोग कंपकपाते रहे। बढ़ रही ठंड लोगों के लिये परेशानी का सबब बनती जा रही है। पिछले कई दिनों से ठंड में हुए इजाफे से बचने के लिए जहां लोग उपाय कर रहे थे वहीं भीषण ठण्ड शुरू से स्थितियां और भी दुरूह हो गई हैं। रेलवे स्टेशन एवं रोड़वेज बस स्टाप में सर्दी से ठिठुरते लोग देखे जा सकते है। सबसे अधिक दिक्कतों का सामना गरीब तबके के लोगों को उठाना पड़ रहा है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी हैं।
इनसेट-
पालिका के अलाव बने सहारा
फतेहपुर। भीषण ठण्ड में आम जनमानस को राहत पहुंचाने जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा जलवाए गए अलाव लोगों के लिए सहारा बने हुए हैं। प्रमुख चैराहों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर अलाव में लोग अपने शरीर व हाथ को सेंकते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अलाव से काफी हद तक राहत मिलती हैं। उधर अलाव वाले स्थानों के दुकानदार भी पूरा दिन अलाव के इर्द-गिर्द बैठकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।