अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 574 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल समाप्त होने जा रही है। 30 अलग-अलग विषयों में निकाली गई इन भर्तियों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी 2025 से आवेदन कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी : पदों की संख्या: 574, आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 तक 21 से 40 वर्ष, आवेदन की अंतिम तिथि : 10 फरवरी, आधिकारिक वेबसाइट: https://rpsc.rajasthan.gov.in।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट : पहले आयोग ने 575 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन बाद में संगीत कंठ विषय के 1 पद को हटा दिया गया। अब इस विषय में केवल 6 पद उपलब्ध हैं।
कैसे करें आवेदन?
RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
Citizen App (G2C) में Recruitment Portal का चयन करें और One Time Registration (OTR) करें।
OTR के लिए नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, शैक्षणिक योग्यता और आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होगी।
OTR पूरा करने के बाद लॉगिन कर रिक्रूटमेंट सेक्शन से ऑनलाइन आवेदन करें।
ध्यान दें : एक बार OTR करने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा।
समस्या होने पर कहां करें संपर्क?
ई-मेल: recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in
फोन : 9352323625 / 7340557555