पशु व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार

 पशु व्यवसायी के साथ हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार
– इक्यासी हजार रूपए व तमंचा-कारतूस भी बरामद
– खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने दिया पच्चीस हजार का ईनाम
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते एसपी धवल जायसवाल एवं पीछे टीम के साथ खड़े लुटेरे।
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर पशु व्यवसायी के साथ हुई लूट की घटना का थरियांव पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का इक्यासी हजार रूपए, तमंचा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। उधर एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपए का ईनाम दिए जाने की घोषणा की है।


पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि छह नवंबर को रईस पुत्र मुंशाद अली निवासी ग्राम हनुमानपुर मजरे रामपुर थरियांव ने थाने में सूचना दिया कि वह पशु व्यवसायी है। वह अपने साथियों के साथ जा रहा था तभी हाईवे पर एक सेन्ट्रो कार आकर रूकी और उसमें से उतरे चार व्यक्तियों ने तमंचा लगाकर उनके पास रखे एक लाख छप्पन हजार रूपए व मोबाइल लूटकर भाग गए। सूचना के आधार पर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उनके निर्देशन में थरियांव व एसओजी की संयुक्त टीम लुटेरों को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुट गई। पुलिस टीम को सफलता मिली और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होने अपने नाम मो0 महताब पुत्र मो0 मुकीम निवासी पूरेलाल चौकी मोहनगंज थाना कोतवाली देहात जनपद प्रतापगढ़, तोएफ खान पुत्र तौफीक खान निवासी बुझवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ संदीप कुमार वर्मा पुत्र रामबहादुर वर्मा निवासी दीनापट्टी थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ व अरबाज पुत्र मुकीम निवासी हण्डौर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस टीम ने उनके पास से लूट के 81410 रुपये नगद, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चोरी में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार नं0 यूपी-42 जे/5743, दो एण्ड्रायड मोबाइल व एक लाल रंग की डायरी बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थरियांव थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय, उपनिरीक्षक विनोद, विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सोनकर, कांस्टेबल सर्वेश कुमार यादव, अभिजीत यादव, पवन कुमार के अलावा एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी, अमन सिंह, राहुल कुमार, बृजेश पाल, अभिमन्यु पटेल, विपिन मिश्रा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *