प्लेवे स्कूल में छात्रों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
– नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई
फोटो परिचय- प्लेवे स्कूल में सड़क सुरक्षा की शपथ लेते छात्र-छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात माह नवंबर के अंतर्गत सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए यातायात प्रभारी लालजी सविता एवं टीएसआई बृजेंद्र कुमार ने प्लेवे इंग्लिश स्कूल शादीपुर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य इरम जाफरी व उप प्रधानाचार्य सईद अख्तर भी मौजूद रहे।
यातायात माह के तहत माल वाहक वाहन में सवारियों का परिवहन करने वाले वाहनों, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, सवारी ई-रिक्शा पर माल ढोने वालों पर कार्यवाही की गई। बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग न कर वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालो की सघनता से चेकिंग कर कार्यवाही की गई। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की गई।