एफआईआर व मेडिकल कराए जाने की एसपी से गुहार

  एफआईआर व मेडिकल कराए जाने की एसपी से गुहार
फोटो परिचय- एसपी को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मारपीट का मुकदमा दर्ज कराए जाने के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराए जाने की मांग को लेकर पीड़ित मुख्यालय आए और एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर दबंगों के प्रभाव में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया।
एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में अनीता देवी पत्नी पिन्टू यादव निवासी जगतपुर गांडा थाना हुसैनगंज ने बताया कि 16 दिसंबर को समय लगभग आठ बजे वह व उसका पति अपने खेत में पानी लगा रहे थे। तभी रिंकू यादव, उसकी पत्नी मुकेश कुमारी भी अपने खेत में पानी लगा रहे थे। रिंकू व उसकी पत्नी से पानी लगाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। रिंकू ने पहले उसके पति पिन्टू यादव के साथ मारपीट की उसके बाद रिंकू की पत्नी ने अचल की सहायता से पकड़वाकर उसके माथे पर फावड़े से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। उसी दिन पति घायल अवस्था में उसे लेकर थाना हुसैनगंज पहुंचा। लेकिन विपक्षियों के अत्यधिक प्रभाव के चलते थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़िता ने एसपी से बताया कि पहले भी छोटी-छोटी बातों को लेकर उक्त लोग कई बार मारपीट कर चुके हैं। जिससे उसके पति को जान का खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई कि मुकदमा पंजीकृत कराकर घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *