ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम को सौंपा ज्ञापन,पुत्री के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा

पुत्री के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा
– पीड़िता ने ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-  डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए ग्रामीणों संग खड़ी पीड़िता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पुत्री के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने भाई-बहन को पीट दिया। थाने में शिकायत करने पर सिर्फ एनसीआर में मामला दर्ज किया। जिस पर पीड़िता ने ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट आकर डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर दोनों बच्चों का मेडिकल कराने व दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई।


डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में मलवां थाना क्षेत्र के करसवां गांव निवासी आशा पत्नी रामनरेश ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की गरीब महिला है। नौ नवंबर को करीब सात बजे सुबह उसकी पुत्री घर पर थी। तभी गांव के छोटेलाल पुत्र रामलाल, रामलाल पुत्र मुरली आए और पुत्री को बुरी नियत से पकड़ लिया। शोरगुल की आवाज सुनकर उमा देवी व ननकी देवी पत्नी छोटेलाल भी आ गई और मुझे लाठी-डण्डों से पीटना शुरू कर दिया। तभी मेरा भाई रवीन्द्र भी आ गया। जिस पर दबंगों ने रवीन्द्र को भी जमकर मारापीटा और पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना देने वह थाने पहुंची। जहां पुलिस ने मामले को एनसीआर में दर्ज कर लिया। दोनों बच्चे सदर अस्पताल में भर्ती हैं जिनका मेडिकल नहीं हुआ है। पीड़िता ने डीएम से मांग करते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया जाए और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर रामनरेश, सुमित्रा, संगीता, छेद्दी देवी, निशा, आशा, चंदा, रेखा भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *