निषाद समाज के दबे, कुचले लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली जा रही रथ यात्रा

  होली में रंग से जिसको दिक्कत हो वह देश छोड़कर चला जाए: संजय
निषाद समाज के दबे, कुचले लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली जा रही रथ यात्रा
– दो अप्रेल को निषाद राज की जयंती पर होगा विशाल निषाद सम्मेलन
फोटो परिचय-  पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद।
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़  फतेहपुर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है। इस पर्व पर यदि किसी को रंग से दिक्कत हो तो वह देश छोड़कर चला जाए। निषाद समाज के दबे, कुचले लोगों को जागरूक करने के लिए रथ यात्रा निकाली जा रही है। आगामी दो अप्रैल को निषाद राज की जयंती पर विशाल निषाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
निषाद पार्टी की ओर से निकाले जा रहे जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाने आए कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने उक्त बाते पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होने बताया कि यह जागरूकता रथ फतेहपुर, गाजीपुर होते हुए किशनपुर तक जाएगा। इसके पहले 55 जिलों में यह रथ यात्रा जा चुकी है। फतेहपुर 56 वां जिला है। श्री निषाद ने कहा कि दो अप्रैल को निषाद राज की जयंती पर विशाल निषाद सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रयागराज में महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने भाग लिया था उसी तरह निषाद राज की जयंती पर भी वह देश के कोने से लोगों को आमंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पत्रकारों की जो हत्या हो रही है उसकी वह निंदा करते हैं और पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की भी उन्होंने पैरवी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में लोकसभा चुनाव में जहां-जहां पर सीटें हारी है उनमें फतेहपुर भी शामिल हैं। उन सीटों को निषाद पार्टी की सेना के हवाले कर दिया जाए। निषाद पार्टी उन सीटों को जिता कर दिखा देगी। होली के पर्व पर उन्होंने कहा कि जो लोग रंग नहीं खेलना चाहते, भारतीय संस्कार को नहीं पसंद करते वह लोग भारत छोड़कर जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में भी कुछ लोग मलाई खाने के लिए आ गए हैं ऐसे लोगों से भाजपा को सावधान रहने की जरूरत है। इससे पूर्व बड़ी संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ निषाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर भाजपा के अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, खागा विधायक कृष्णा पासवान भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *