महिला महाविद्यालय में रेंजर्स शिविर का हुआ शुभारंभ
– रेंजर्स के इतिहास, नियम व कर्तव्य की दी विस्तार से जानकारी
फोटो परिचय- महिला महाविद्यालय के रेंजर्स शिविर में भाग लेते अतिथि व छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रेंजर्स समिति के तत्वधान में रेंजर्स शिविर का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र का प्रारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अतुल सिंह यादव, पूर्व जिला स्काउट मास्टर राम सागर पाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं जिला गाइड कैप्टन अर्चना सिंह व ब्लॉक गाइड कैप्टन शैलेन्द्री ने अपनी उपस्थिति से महाविद्यालय परिवार एवं रेंजर्स शिविर को अनुग्रहित किया।
शिविर का प्रारंभ रेंजर्स के झंड़ारोहण एवं झंडा गीत के साथ हुआ। झंड़ारोहण महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना ने किया। इसके बाद प्रशिक्षकों ने रेंजर्स को रेंजर्स के इतिहास, नियम एवं कर्तव्य, विविध प्रकार की तालियां, रेंजर्स चिन्ह आदि के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान रेंजर्स प्रभारी अनुष्का छौंकर, समिति के अन्य सदस्य बसंत कुमार मौर्य, डॉ0 जिया तसनीम सहित प्रो0 सरिता गुप्ता, पूर्व रेंजर्स समिति प्रभारी प्रो0 मीरा पाल, प्रो0 शकुंतला, प्रो0 लक्ष्मीना भारती, प्रो0 प्रशांत द्विवेदी, डॉ0 चारु मिश्रा, रमेश सिंह, डॉ0 चंद्रभूषण, डॉ0 राजकुमार, आनंदनाथ तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।