सांसद Ramji Lal Suman के घर पर हमले को लेकर सपा नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद Ramji Lal Suman के घर पर हमले को लेकर सपा नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को निंदनीय बताया है। इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।

नागपुर में हुई घटना के लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार : Dimple Yadav

अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा में मुख्यमंत्री योगी के उपस्थित रहते हुए पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और इस हिंसक वारदात को नहीं रोका गया, तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है।

सपा प्रमुख ने सवाल किया, ”क्या मुख्यमंत्री का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर ‘आउटगोइंग सीएम’ की अब कोई सुन नहीं रहा है? अगर वो अभी भी मुख्यमंत्री हैं, तो तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों को एआई से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है।”

इस घटना पर सांसद डिंपल यादव ने कहा, “मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती। हालांकि, अगर वे (सीएम योगी) अतीत के ऐतिहासिक मुद्दों को उठाते रहेंगे, तो विपक्ष भी जवाब देने के लिए मजबूर हो जाएगा। हम प्रेम और सद्भाव में विश्वास रखने वाले लोग हैं। हमारा इरादा कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।”

Ramji Lal Suman भाजपा के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है

सपा सांसद नीरज कुशवाहा ने बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सदियों से इन लोगों की मानसिकता ऐसी ही रही है। हमेशा दलितों और पिछड़ों को सताते रहे हैं। ये मानसिकता ठीक नहीं है। इसकी घोर निंदा करता हूं और लोकतंत्र में हमले की कोई जगह नहीं है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार मिला हुआ है।

उल्लेखनीय है कि सपा सांसद Ramji Lal Suman ने कहा था कि भाजपा के लोग अक्सर यह कहते हैं कि उनमें बाबर का डीएनए है। Ramji Lal Suman ने यह भी सवाल उठाया, “मुझे यह जानना है कि बाबर को भारत में लाने वाला कौन था? क्या इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा ने नहीं बुलाया था?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *