मस्जिद में कुरआन मुकम्मल, दुआओं के लिए उठे हाथ, किया इस्तकबाल

मस्जिद में कुरआन मुकम्मल, दुआओं के लिए उठे हाथ
हाफिज का फूल-मालाओं से किया इस्तकबाल
फोटो परिचय-  अक्सा मस्जिद में कुरआन मुकम्मल होने पर मौलाना का इस्तकबाल करते नमाजी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ग्यारहवें रमजान के अवसर पर शहर के मुराइन टोला आजादनगर स्थित मस्जिदे अक्सा में तरावीह के दौरान कुरआन मुकम्मल हुआ। कुरआन मुकम्मल होने के बाद दरूदो सलाम का नजराना पेश किया व दुआएं मांगी गई। मस्जिद कमेटी की ओर से कुरआन मुक्कमल कराने वाले हाफिज का फूल-मालाओं से स्वागत कर मुबारकबाद दी गई।
मुराइन टोला आजादनगर स्थित मस्जिदे अक्सा में मौलाना अब्दुल हई ने कुरआन-ए-करीम मुकम्मल कराया। खुतबा देते हुए कहा कि कुरआन पाक वो मुकद्दस किताब है जिसका एक-एक हर्फ सच और हक है। हम सबको इसके बताए हुए तरीक़े पर ही चलना चाहिए व कुरआन पाक पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाले राह है। जिस पर अमल करके इंसान अपनी जिंदगी को संवार सकता है। ज़िक्र अल्लाह व तक़रीर भी किया गया। मीलाद शरीफ व दरूदो सलाम पढ़ा गया तत्पश्चात रोजेदारों ने अल्लाह तआला की बारगाह में अपने गुनाहों की माफी, दुनिया से रुखसत हो चुके अपने अहलो अयाल की मगफिरत व मुल्क में अमनो अमान, आपसी सद्भाव व तरक्की की दुआए मांगी। तत्पश्चात मस्जिद कमेटी के मुतवल्ली मो. कमर के नेतृत्व में हाफिज को फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पेश इमाम हाफिज रिजवान, मौलाना मुनसिफ रजा, मौलाना जफर, शब्बीर सलमानी, हाफिज जमीरूल, मुजीब, सैय्यद मो. अतीक, मो. साहिब, मो. दिलशाद आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *