Punjab Police के डीजीपी गौरव यादव का दावा, ‘प्रदेश से ड्रग्स को खत्म करके रहेंगे’

चंड़ीगढ़ । पंजाब की भगवंत मान सरकार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है। इसे लेकर Punjab Police द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच गुरुवार को डीजीपी गौरव यादव ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

Punjab में किसान मोर्चों पर चले बुलडोजर, बोरी-बिस्तर गोल

Punjab Police डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान के तहत पंजाब पुलिस भी ड्रग्स सप्लायर के खिलाफ तेजी से कार्रवाई कर रही है। हमने सभी एसएसपी और पुलिस कमीश्नर को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने इलाकों में उन लोगों की पहचान करें जो बड़े पैमाने पर ड्रग्स के सप्लायर हैं और उन पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पंजाब पुलिस की कोशिश है कि राज्य से नशे का कारोबार खत्म किया जाए।

Punjab Police डीजीपी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभी तक जो पंजाब पुलिस द्वारा मुहिम चलाई गई है, उसमें 2200 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हुई हैं। 4 हजार से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। 146 किलो हेरोइन बरामद हुई है। मैं समझता हूं कि पुलिस को बड़े स्तर पर कामयाबी मिली है। आसानी से मिलने वाले ड्रग्स पर अंकुश लगा है।

Punjab Police इसी कड़ी में आगे हम तेजी से कार्रवाई करने जा रहे 

इसी कड़ी में आगे हम तेजी से कार्रवाई करने जा रहे हैं। भविष्य में हम सीमा पार से ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर नजर रखेंगे और कूरियर से ड्रग्स सप्लाई करने वालों पर भी नकेल कसेंगे। हवाला के माध्यम से पाकिस्तान तक जो पैसे की लेन-देन हो रही है, उस पर भी अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है।

यादव ने आगे कहा, “हमारा प्रयास है कि पूर्ण रूप से ड्रग्स सप्लायर चेन को खत्म किया जाए। इस अभियान के तहत हम जिन्हें गिरफ्तार करते हैं, अगर उनकी निशानदेही पर जेल में बंद किसी अपराधी का नाम आता है, तो उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाती है।”

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए हमने 702 प्वाइंट की पहचान की है, जहां 2,127 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसमें 100 पीटीजेड कैमरे, 243 एएनपीआर कैमरे और लगभग 1,700 बुलेट कैमरे भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *