चंडीगढ़- दिल्ली में विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पंजाब में सियासी गर्माहठ तेज हो गई है। चुनाव आयोग (EC) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर रेड की है। टीम दिल्ली स्थित पंजाब सीएम के कपूरथला हाउस की तलाशी ले रही है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को स्टार प्रचार बनाया है। इसी क्रम में वे दिल्ली में जनसभा और रैली कर रहे हैं। सीएम आतिशी के साथ सीएम मान गुरुवार को अमृतपुरी गढ़ी पहुंचे और वहां रैली कर रहे हैं। इस रैली के बीच भगवंत मान को एक फोन आया।