नहर कालोनी प्रांगण में धरना देते ठगी पीड़ित

ग्यारहवें दिन भी ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का जारी रहा धरना
फोटो परिचय- नहर कालोनी प्रांगण में धरना देते ठगी पीड़ित।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। चिटफण्ड कंपनियों में फंसे भुगतान को कराए जाने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का नहर कालोनी में 11 वें दिन भी धरना जारी रहा। जिसमें चिटफण्ड कंपनियों में फंसे भुगतान को वापस दिलाए जाने की मांग उठाई गई।
धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि चिटफण्ड कंपनियों ने जनता की गाढ़ी कमाई डकार ली है, कुछ कंपनियां तो पैसा लेकर ही फरार हो गई है। जिससे ठगी पीड़ितों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बार-बार मांग उठाने के बाद शासन ने बड्स एक्ट 2019 बनाया था, लेकिन अधिनियम का कड़ाई से पालन नहीं करवाया जा रहा है। जिससे चलते ठगी पीड़ितों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मांग किया कि भुगतान की गारंटी के अधिकार कानून अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत प्रत्येक ठगी पीड़ित निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुना भुगतान करवाया जाए, बेरोजगार निर्दोष एजेंट्स को सुरक्षा सम्मान व रोजगार दिया जाए, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को मृत्युदंड दिया जाए व फर्जी कंपनियों को बंद कराकर भोली भाली जनता को ठगने से बचाया जाए, ठगी प्रकरण में फंसकर अपनी जान गंवाने वाले पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए, प्रतिदिन जिले स्तर पर अधिकारी ज्ञापन लेने धरना स्थल पर आएं, बड्स एक्ट के तहत पुनः भुगतान पटल की स्थापना की जाए, भुगतान पटल कार्यालय पर पद पट्टिका लगाई जाए, जिस कंपनी पर एफआईआर हो गई है उनके मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, पुलिस द्वारा निर्दोष एजेंटों व निवेशकों का उत्पीड़न बंद किया जाए व जिले में चल रही चिटफंड कंपनियों को बंद कराकर भोली भाली जनता को ठगने से बचाया जाए। इस मौके पर विनोद कुमार मौर्य, दयाराम, राम प्रकाश साहू, रूद्रपाल शर्मा, राजेंद्र, जगमोहन, राकेश प्रजापति, मातादीन पाल, राम औतार, जितेंद्र सिंह, चन्द्रशेखर प्रजापति, सुगमन देवी, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार भी मौजूद रहे।


इनसेट-
आज यज्ञ करके पटेलनगर चौराहा करेंगे जाम
फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने बताया कि चिटफंड कंपनियों में फंसे जमा धन को वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर लगातार ग्यारह दिनों से नहर कालोनी प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते कल (आज) नहर कालोनी में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके पटेलनगर चौराहे पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। उन्होने कहा कि अपना हक लेकर ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *