बायो गैस से बिजली उत्पादन, रोबोट जैसे प्रोजेक्ट रहे आकर्षण का केंद्र

फलजुर रहमान इंग्लिश स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
बायो गैस से बिजली उत्पादन, रोबोट जैसे प्रोजेक्ट रहे आकर्षण का केंद्र
फोटो परिचय- विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों के बनाए गए माडल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के मसवानी मुहल्ला स्थित फजलुर रहमान इंग्लिश स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न माडलों का प्रदर्शन किया। चंद्रयान, सोलर सिस्टम, बायो गैस से बिजली उत्पादन, कैनन, रोबोट, एसिड रेन, नेशनल हाईवे, स्ट्रीट लाइट जैसे प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहे।


छात्रा इकरा खान, इल्म शहजादे, तेजस पाल, इकरा बानो, अलीशा फातिमा, शुमैरा अब्दुल समद, अबुतालिब, जारा, मुफ्लेहा, शारिक, नैंसी यादव, कशिश यादव, नुजहत फातिमा, हसनैन हुसैन को मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बच्चों की सराहना की। चेयरमैन राजकुमार मौर्य का स्वागत प्रबंधक मो. नसीम व अध्यक्ष मो. शाहिद ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में अतिथि नागेंद्र सिंह एयर फोर्स वारंट आफिसर, शिक्षक अदनान सिद्दीकी, सीमा खान, कुदशिया परवीन, सदफ सिद्दीकी, फराह जबीन, निधि गोयल, आकांक्षा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *