सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में विशाल दंगल 16 को
– युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, विजेता पहलवान को मिलेगा एक लाख का ईनाम
फोटो परिचय- तांबेश्वर मंदिर के पीछे मैदान में तैयारियों में जुटे मजदूर।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में पिछले दो वर्षों से लगातार विशाल दंगल का आयोजन हो रहा है। इस वर्ष 16 फरवरी को भारत के कई प्रदेशों से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती का खेल खेलने वाले पहलवानों का विशाल दंगल सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर के पीछे मैदान में होगा। जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
तैयारी के आखिरी दिन में नगर पालिका परिषद फतेहपुर की टीम ने भी सकारात्मक सहयोग किया। ब्लॉक के बीडीओ के माध्यम से भी सफाई कर्मचारियों के सहयोग से मैदान साफ कराया गया। कार्यक्रम आयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने बताया कि कार्यक्रम विगत कई वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष विशेष दंगल का आयोजन है जिसमें प्रतिभाग करने वाले विजेता पहलवान को एक लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, विजेता पहलवान को मिलेगा एक लाख का ईनाम
