ईदगाह समेत मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मांगी दुआएं

 ईदगाह समेत मस्जिदों मंे ईद की नमाज अदा कर मांगी दुआएं
– जनपद में धूमधाम से मनाया ईदुल फित्र का पर्व
– ईदगाह में इमाम डा. हबीबुल इस्लाम ने अदा कराई नमाज
फोटो परिचय- ईदगाह में ईद की नमाज अदा करते नमाजी एवं शहरकाजी व इमाम को बुके भंेटकर ईद की बधाई देते सांसद व विधायक।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। ईद-उल-फितर का त्योहार समूचे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की ईदगाहों सहित मस्जिदों में लाखों लोगों ने शहरकाजी व पेश इमामों के पीछे नमाज अदा की। बाद नमाज खुतबें में लाखों लोगो ने हांथ उठाकर मगफिरत, भारत की सलामती, दुनिया भर से आतंकवाद के खात्में, अमन चैन व खुशहाली के लिए अल्लाह पाक से दुआएं मांगी। ईदगाह व मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ईदगाह पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया। ईदगाह के समीप लगे मेले का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। इसके बाद रिश्तेदारों, दोस्तों एवं मुहल्ले पड़ोस में एक-दूसरे के घर पहुंचकर जहां लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी वहीं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
रमजान के 29 रोजे के बाद सोमवार को ईद के मद्देनजर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की रौनक देखते ही बनी। प्रातः से ही घरों पर नहाने-धोने का सिलसिला शुरू हो गया था। जो नमाज पढ़ने से पहले तक जारी रहा। नई पोशाक धारण कर लोग अपने-अपने घरों से ईदगाह और मस्जिदों के लिए निकल पडे। प्रमुख सड़कों एवं गलियो में लोगों का हुजूम देखते ही बना। निर्धारित समय सुबह साढ़े आठ बजे नायब शहरकाजी डा. सैय्यद हबीबुल इस्लाम ने ईद की नमाज अदा कराई। बाद नमाज ईदगाह मैदान पर नगर पालिका के लगाए गए कैम्प में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्या, ईओ रविन्द्र कुमार, सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव चैधरी मंजर यार, वरिष्ठ सपा नेता सुशील पटेल दोषी, जगदीश उर्फ जालिम सिंह सहित अन्य लोगों ने नमाजियों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। उधर शहर सहित जिले भर की मस्जिदों में भी पेश इमामों ने ईद की नमाज पढ़ाई। बाद नमाज खुतबे में आपसी भाईचारे, मुल्क की तरक्की व पूरे विश्व से आतंकवाद के खात्मे की दुआएं मांगी गयी। ईदगाह में विभिन्न प्रकार के खाद्य प्रदार्थो के साथ-साथ खिलौनो की दुकानें लगी रही। बच्चों ने खिलौने व गुब्बारे आदि की खरीददारी की और खाद्य प्रदार्थो का भी लुत्फ उठाया। नमाज के बाद एक दूसरे के घर जाने, ईद की बधाई देने और सेवईया खाने का सिलसिला शुरू हुआ। घरो में महिलाएं नये-नये प्रकार के व्यंजन बनाकर मेहमानो के लिये सजा चुकी थी। जैसे-जैसे मेहमान आते गये व्यंजनो का लुत्फ लिया। मिलने मिलाने का और सेवईयां खाने-खिलाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। उधर खागा, हथगाम, प्रेमनगर, बहेरासादात, शाहपुर, छिवलहा, धाता, खखरेरू, किशनपुर, थरियांव, असोथर, हस्वां, बिलन्दा, जोनिहां, जहानाबाद, चैडगरा, औंग, मलवां, अमौली, जाफरगंज, बिंदकी, बहुआ, ललौली, हुसैनगंज, खजुहा, मऊदेव आदि में भी ईद का पर्व शान्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *