घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की ईश्वर से की कामना, कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

  कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
घायलों के जल्दी स्वस्थ्य होने की ईश्वर से की कामना
फोटो परिचय-कुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते कांग्रेसी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रयागराज संगम में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान मची भगदड़ से तमाम श्रद्धालुओं के घायल होने एवं कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो जाने से आहत कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में एकत्रित होकर मृतकों की आत्मा शांति हेतु उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में हुई शोक सभा में कांग्रेसियों द्वारा संगम तट पर मची भगदड़ में सीधे योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते हुई अव्यवस्था के कारण ही ऐसी घटना घटी है। यहां तक कि वहां मौजूद मीडिया भी सरकारी गुणगान कर रहा है जबकि उसे वहां की अव्यवस्था को भी जनता के बीच रखना चाहिए। ताकि श्रद्धालु अपने को सुरक्षित रखते हुए वहां जाएं। शोक सभा में उपस्थित निवर्तमान जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चैहान व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने भी मौजूदा भाजपा सरकार को जमकर कोसा। संगम तट पर तैनात सरकारी नुमाइंदों के गैर जिम्मेदाराना रवैए की भी भत्र्सना की। शोक सभा में वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, महेश द्विवेदी, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, सेवा दल अध्यक्ष अनुराग नारायण मिश्र, राजन तिवारी, सलीम खान, शब्बीर अहमद, अब्दुल रज्जाक, अमित श्रीवास्तव, विनय गुप्ता अमीरउज्जमा, मो. फैज, निजामुद्दीन भी मौजूद रहे। सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर घटना की जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *