दीपावली पर्व पर विशेष चौकसी बरते जिले की पुलिस: आईजी

दीपावली पर्व पर विशेष चौकसी बरते जिले की पुलिस : आईजी
जिले के सभी थानों पर कराई जाए शांति समिति की बैठक
– अराजकतत्वों पर रखे विशेष निगरानी, माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
– रात्रि गश्त में न बरती जाए लापरवाही, विवेचनाओं का जल्द करें निस्तारण
फोटो परिचय- पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में बैठक को संबोधित करते आईजी प्रेम गौतम व साथ में एसपी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। आगामी दीपावली पर्व पर जिले की पुलिस विशेष चौकसी बरतने का काम करे। पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच मनाया जाए। इसके लिए जिले के सभी थानों पर शांति समिति की बैठक आयोजित करके दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। रात्रि गश्त में भी लापरवाही न बरतें। अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। थानों पर लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण किया जाए।


यह बात गुरूवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में जिले की कानून व्यवस्था, अपराध एवं आगामी त्योहार के दृष्टिगत आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम गौतम ने कही। उन्होने कहा कि देश में मनाए जाने वाले पर्व हमें एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। दीपावली का पर्व बेहद नजदीक है। इसलिए जिले की पुलिस विशेष चौकसी बरतने का काम करें। ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करके जनता को सुरक्षा का एहसास कराने का काम करें। उन्होने कहा कि जिले के सभी थानों पर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। बैठक में शासन की गाइडलाइन से जनता को अवगत कराया जाए। जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। उन्होने कहा कि अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी बरती जाए। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होने कहा कि पर्व के दौरान यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार थाना प्रभारी व स्थानीय पुलिस होगी। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कर्तव्य है कि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए। आईजी ने थाना प्रभारियों को हिदायत दिया कि रात्रि गश्त में लापरवाही न बरती जाए। अपराधियों पर विशेष निगाह रखें और उनको गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होने कहा कि थानों पर लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण करने में हीलाहवाली न करें। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आईजी को भरोसा दिलाया कि उनके दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। जिले में पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेगी। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के अलावा सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण भी मौजूद रहे।
इनसेट-
चिन्हित स्थान पर ही लगवाएं पटाखा बाजार
फतेहपुर। दीपावली पर्व पर आतिशबाजी का विशेष दौर चलता है। जिसको लेकर आईजी प्रेम गौतम ने कहा कि त्योहार पर लगने वाले पटाखा बाजार को लेकर पुलिस प्रशासन स्थान का चयन कर ले और सभी पटाखा कारोबारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएं कि पटाखा बाजार चिन्हित स्थान पर ही लगाएं। यदि किसी पटाखा कारोबारी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
इनसेट-
बाजार में तैनात करें पुलिस बल
फतेहपुर। पुलिस महानिरीक्षक प्रेम गौतम ने कहा कि धनतेरस व दीपावली के त्योहार पर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ती हैं। इसलिए अनहोनी की घटनाएं होने की प्रबल संभावनाएं होती हैं। इसलिए शहर समेत जिले की सभी तहसीलों के प्रमुख बाजारों में पुलिस की तैनाती की जाए। जो आने-जाने वाले लोगों पर अपनी निगाह बनाएं रखें। जिससे घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *