मस्जिदों में पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन से निगरानी
– वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर जिले की पुलिस सतर्क
फोटो परिचय- तकिया चांद शाह मस्जिद के सामने तैनात पुलिस बल।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के दिशा-निर्देशन में समूचे जनपद की मस्जिदों के बाहर शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस का जहां कड़ा पहरा रहा वहीं ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की गई।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में शुक्रवार की नमाज को लेकर जिले के सभी थानों की पुलिस बेहद सतर्क रही। जुमे की नमाज से पहले ही संबंधित थानों व कोतवाली की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिदों के बाहर सुरक्षा में तैनात रही। ड्रोन से भी संवेदनशील इलाकों की निगरानी की गई। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी अपनी निगरानी बनाए रखी। जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह न फैल सके। अराजकतत्वों पर भी विशेष निगाह रही। कुल मिलाकर जिले में किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन या हो-हल्ला नहीं हो सका। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।
मस्जिदों में पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन से निगरानी
