पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रिपल मर्डर का एक और हत्यारा
– तमंचा, कारतूस भी पुलिस ने किया बरामद
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्यारा।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में दो दिन पूर्व हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने पहले ही चार लोगों को हिरासत में ले लिया था। इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हथगाम थाना पुलिस ने एक और हत्यारे को दबोच लिया। उसके पास से तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है।
बताते चलें कि अखरी गांव में बीती आठ अप्रैल की सुबह चुनावी रंजिश में भाकियू नेता एवं वर्तमान प्रधान के पुत्र के अलावा भाई व बेटे की खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड से पूरे जिले में सनसनी का माहौल पैदा हो गया था। एडीजी प्रयागराज के अलावा आईजी व पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के साथ ही अन्य आश्वासन परिजनों को दिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों का जहां हाफ एनकाउंटर किया वहीं दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। हथगाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बसंतपुर में एक हत्यारा छिपा है। सूचना पर पुलिस ने बसंतपुर से ज्ञान सिंह उर्फ विपुल सिंह पुत्र सुरेश भदौरिया निवासी अखरी थाना हथगाम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आला कत्ल एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा 315 बोर के अलावा तीन सौ रूपए बरामद किए। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अपराध धारा 3/25 आम्र्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह, कांस्टेबल अरूण कुमार, रंजीत पटेल व दीपक सिंह शामिल रहे।
पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रिपल मर्डर का एक और हत्यारा
