मन-मस्तिष्क में बेईमानी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं, PM Modi का कांग्रेस पर निशाना

बिलासपुर। PM Modi रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी भी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने मोहभट्टा ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

जापान के शीर्ष उद्योगपतियों के मिले PM Modi, निवेश और सहयोग पर हुई चर्चा

PM Modi ने कहा कि मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं। कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पाता था और अगर कुछ विकास कार्य होते भी थे, उनमें कांग्रेस वाले घोटाले कर देते थे। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की।

PM Modi ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है जहां शत प्रतिशत रेल नेटवर्क बिजली से चलने लगा है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ में इस समय करीब 40,000 करोड़ रुपए के रेल प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस साल के बजट में भी छत्तीसगढ़ के लिए 7,000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

PM Modi आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही

इससे छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों में अच्छी रेल कनेक्टिविटी की मांग पूरी होगी। इससे आसपास के राज्यों से कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। बजट के साथ-साथ नेक नियत भी जरूर है। अगर कांग्रेस की तरह मन और मस्तिष्क में बेईमानी भरी हो, तो बड़े से बड़े खजाने भी खाली हो जाते हैं।

PM Modi ने आगे कहा, “आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटियां पूरी कर रही है। छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है। धान किसानों से दो साल का बकाया बोनस मिला है। बढ़े हुए एमएसपी पर धान की खरीद की गई है।

इससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में भी खूब घोटाले हुए, भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर जांच बैठाई है। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं करवा रही है। ईमानदार प्रयासों का ही नतीजा है कि भाजपा पर जनता का भरोसा बढ़ता जा रहा है।

विधानसभा और लोकसभा के बाद निकाय चुनाव में भी भाजपा ने परचम लहराया। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के प्रयासों को अपना भरपूर समर्थन दे रही है। छत्तीसगढ़ को राज्य बने 25 साल हो रहे हैं। ये वर्ष छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है और संयोग से यह साल अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। छत्तीसगढ़ सरकार 2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मना रही है। हमारा संकल्प है- हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे।”

PM Modi ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य इसलिए बनाना पड़ा था, क्योंकि विकास का लाभ यहां नहीं पहुंच रहा था। कांग्रेस के राज में यहां विकास का काम नहीं हो पाता था और अगर कुछ विकास काम होते भी थे, उनमें कांग्रेस वाले घोटाले कर देते थे। कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं रही। हमने आपके जीवन, आपकी सुविधाओं और आपके बच्चों की चिंता की है। हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *