आईजी ने अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

  आईजी ने अंतर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
– प्रयागराज जोन की आठ टीमों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
फोटो परिचय-  पुलिस लाइन गाउंड पर आयोजित मलखम्भ प्रतियोगिता मंे भाग लेते खिलाड़ी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस लाइन के मैदान मंे आयोजित 11 वीं अंतर्जनपदीय मलखम्भ (पुरूष) प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस

महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम व पुलिस आधीक्षक धवल जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन की आठ टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता की तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। मुख्य अतिथि के रूप में आईजी प्रेम कुमार गौतम ने शिरकत की। प्रतियोगिता में एसपी धवल जायसवाल ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के जनपद प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, महोबा, हमीरपुर, कौशांबी एवं फतेहपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आईजी श्री गौतम ने कहा कि मलखम्भ एक प्राचीन खेल है। पहली बार बर्लिन में वर्ष 1936 के ओलंपिक के दौरान पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होने कहा कि मलखम्भ कबड्डी सहित कई स्वदेशी भारतीय खेलों में से एक था जिसे ओलंपिक शुरू होने से पहले बर्लिन में प्रदर्शित किया गया था। इन खेलों में स्थानीय लोगों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भी भाग लिया था। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में पहली बार मलखम्भ विश्व चैम्पियनशिप आयोजित की गई थी। जिसमें 15 से अधिक देशों के 150 से अधिक एथलीट ने मुंबई मंे भाग लिया था। उन्होने कहा कि मलखम्भ एक सीधे खड़े खंभे पर किया जाता है। जो हवाई योग या जिमनास्टिक का रूप है। उन्होने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों को बधाई दी। इस मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *