निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का मरीजों ने उठाया लाभ
फोटो परिचय-मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते चिकित्सक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के गोपालनगर जेल रोड के समीप स्थित गुरू कृपा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एवं पैथोलाजी सेन्टर में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने हिस्सा लेकर लाभ उठाया। कुशल चिकित्सक ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित कीं।
शिविर में डा. एसके चौधरी ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें सबसे अधिक बीपी, शुगर, न्यूरो समेत सर्दी, खासी व जुखाम के मरीज मिले। जिन्हें बेहतर उपचार की सलाह देते हुए निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। पैथोलाजिस्ट डा. चन्द्रावती ने बताया कि यहां खून, पेशाब, बलगम, टीबी, प्रेगनेन्सी, एलएफटी, केएफटी, लिपीड, बाडी फ्लूड, फुल बाडी पैकेज जांचे कम्प्यूटराइज मशीनों द्वारा की जाती हैं। सभी मरीज प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का लाभ उठा सकते हैं।