चेयरमैन ने प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को किया पुरूस्कृत
– पालिका के क्लीन टायलेट अभियान के तहत हुई थी चित्रकला प्रतियोगिता
फोटो परिचय- छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार के अलावा सभासदों ने शुभारंभ किया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं क्लीन टॉयलेट अभियान के अंतर्गत 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला का कार्यक्रम कराया गया। कंपोजिट विद्यालय रस्तोगीगंज, नेहरू बाल हायर सेकंडरी विद्या सदन एवं एंबिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक अध्यापिका ने प्रतिभाग किया। अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि स्वच्छ वातावरण परिवहन समिति के सदस्यों द्वारा बाल ट्रैकिंग हेतु जो सहयोग की अपेक्षा की गई वह सराहनीय है। अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को गिफ्ट दिए गए। कैप शर्ट स्वच्छ भारत मिशन पर सीमित के सदस्यों को वितरण किया। साथ में सफाई कर्मचारियों को भी पीपी किट वितरण करते हुए सम्मानित किया। स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक आरके चंद्राकर, मोहम्मद हबीब ने कार्यक्रम को सफल बनाया। स्वच्छता दूत जय विनय आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, विवेक यादव, गुड्डू यादव, संतोष पटेल, आतिश पासवान, संजय लाला श्रीवास्तव, भिक्खू मामा, शादाब अहमद, शहजाद अनवर, अरुण यादव, पवन द्विवेदी, राम सिंह पटेल, साबिर अहमद, इस्माइल वारसी, अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे।