तहसील व नगर पंचायत स्तर पर जीएसटी कार्यशाला का करें आयोजन: डीएम

 तहसील व नगर पंचायत स्तर पर जीएसटी कार्यशाला का करें आयोजन: डीएम
– सड़क पर फैले अतिक्रमण को स्वयं हटा लें व्यापारी, अन्यथा होगी कार्रवाई
– नगर पालिका की जलापूर्ति व आरओ प्लांट की जांच कराने के दिए निर्देश
फोटो परिचय- व्यापार बंधु की बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापारियों की शिकायतों व सुझावों का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य के लिए व्यापारियों के अधिष्ठानो में जाएं या अन्य प्रवर्तन का कार्य करते समय अपना परिचय पत्र अवश्य रखें अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


डीएम ने उपायुक्त राज्य कर को निर्देशित किया कि जीएसटी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन तहसील स्तर एवं नगर पंचायत स्तर पर किया जाए। व्यापारियों को आयोजन के पूर्व जानकारी दें। समाचार पत्रों में आयोजन की तिथि, समय, स्थान का भी प्रकाशन करायें जिससे अधिक से अधिक व्यापारीगण इसका लाभ उठा सके। उन्होंने व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि जिन व्यापारियों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है उसको हटवा लें अन्यथा की दशा में नगर पालिका व पुलिस विभाग की टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जा रही जानकारी के बावजूद यदि अतिक्रमण नही हटाया गया तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि प्राप्त शिकायत के आधार पर 50 नंबर पुल का स्थलीय जायजा लेते हुए रिपोर्ट से अवगत करायें कि तत्काल क्या सुधार कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही जलापूर्ति की जाँच करायें। साथ ही आरओ प्लांट की जांच कराकर रिपोर्ट से अवगत करायें। उन्होंने एलडीएम से कहा कि व्यापारियों द्वारा जो ऋण के आवेदन किये जाते है उसमें क्या-क्या प्रपत्रों की आवश्यकता है उसकी बैंक के माध्यम से जागरूक करें, साथ ही जो ऋण के आवेदन लंबित है उनका निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण करते हुए कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरि, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, बाँट माप अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *