पीडीए की एकता ही संविधान व आरक्षण बचाएगी: ऊषा मौर्या

  पीडीए की एकता ही संविधान व आरक्षण बचाएगी: ऊषा मौर्या
– सपा ने स्वाभिमान-स्वमान समारोह का किया आयोजन
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया। हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्य के कैंप कार्यालय में स्वाभिमान-स्वमान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक ऊषा मौर्य रहीं।
कार्यक्रम में ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर की आगामी जयंती को सपा धूमधाम से मनाते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रखेगी। मुख्य अतिथ ने कहा कि बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया हुआ भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान ही संजीवनी‘ है और संविधान ही ढाल है।

जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। स्वाभिमान-स्वमान के माध्यम से ही पीडीए समाज के सभी सदस्य अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके स्वाभिमान से जीने का हक-अधिकार की लड़ाई जारी रखें। पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी। पीडीए की एकजुटता ही सुनहरा भविष्य बनाएगी। इसके साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक न्याय की लड़ाई रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने की बात कही है। समारोह की अध्यक्षता सपा अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ० अमित पाल ने किया। संचालन हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव एडवोकेट ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वलीउल्लाह, जिला सचिव रामबाबू यादव, विकल्प मौर्या, गार्गीदीन बाजपेई, अब्दुल काफी, रामपाल पाल, डॉ० रमेश सिंह, प्रेमशंकर पाल, तेज सिंह, नरसिंह यादव, अशोक यादव, रईस अहमद, कालका प्रसाद प्रजापति, रमेश लोधी, मन्नालाल, फ़जरुल रहमान, गंगा प्रसाद पाल, विमल सिंह सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *