ऐझी जिला पंचायत सीट से ओम मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित
फोटो परिचय- निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को प्रमाण पत्र देते अपर जिलाधिकारी।
फतेहपुर। वार्ड नंबर 30 ऐझी जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सोमवार को नामंकन पत्रों की जांच के बाद दो निर्वाचन पत्रों में खामियां पाए जाने पर मन्नी लाल व रेनू देवी के नामंकन पत्र खारिज किये गये। वहीं मंगलवार को नाम वापसी के दिन अरविंद सिंह द्वारा अपना नामंकन पत्र वापस लिये जाने से भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर अपर जिलधिकारी अविनाश त्रिपाठी द्वारा जीत का प्रमाण पत्र देकर विजई घोषित किया गया।
भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित सदस्य ओम मिश्रा को कलेक्ट्रेट परिसर में फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया व मुंह मीठा कराकर बधाई दी। साथ ही फूलबाग स्थित भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के आवास में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ओम मिश्रा का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मनोज मिश्रा मनु, अभिषेक शुक्ला, अतुल त्रिवेदी, धीरू श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शरण सिंपल, विनोद गौतम, स्वरूप राज सिंह जूली, डीबीए पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, बच्चा तिवारी, विक्रम सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे।
ऐझी जिला पंचायत सीट से ओम मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित
