कोटा : राजस्थान के कोटा शहर में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे ओडिशा के 18 वर्षीय एक छात्र अभिजीत गिरि ने अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोटा में इस माह किसी कोचिंग छात्र द्वारा की गई आत्महत्या की यह तीसरी घटना है, जबकि 2024 में खुदकुशी के ऐसे 17 मामले सामने आये थे।