नवल ने दूसरी रैंक लाकर तहसील का नाम किया रोशन
फोटो परिचय- खागा निवासी नवल किशोर।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील के दर्जिन टोला मुहल्ला निवासी नवल किशोर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अहमदाबाद के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे नवल किशोर ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दूसरी रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि विशेष रूप से इसलिए सराहनीय है क्योंकि वह नौकरी के साथ-साथ बीटेक की पढ़ाई भी कर रहे हैं।
नवल किशोर खागा निवासी कौशल किशोर के बेटे हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद बेहतर भविष्य की तलाश में अहमदाबाद का रुख किया। वहां नौकरी करते हुए उन्होंने बीटेक की पढ़ाई शुरू की। नौकरी और पढ़ाई का संतुलन बनाए रखते हुए उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से मेकेनिकल इंजीनियरिंग के विभाग में दूसरी रैंक हासिल की। नवल किशोर की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे खागा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार के साथ-साथ मोहल्ले के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर दृढ़ संकल्प और मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल खागा तहसील का नाम रोशन किया है, बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बना है, जो नौकरी और पढ़ाई के बीच तालमेल बिठाने में कठिनाई महसूस करते हैं। नवल किशोर ने यह साबित कर दिया है कि अगर मन में जुनून हो, तो कोई भी बाधा सफलता की राह में रुकावट नहीं बन सकती।