ऐरायां में हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता

ऐरायां में हुई राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता
– बीईओ नरेंद्र सिंह के हाथों पुरस्कृत हुए टॉप टेन प्रतिभागी
फोटो परिचय- आविष्कार अभियान प्रतियोगिता के विजेता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। विकास खंड ऐरायां में खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के पश्चात चयनित बच्चों में से तीन-तीन बच्चों को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया। विकास खण्ड ऐरायां के विज्ञान एआरपी अजय सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु 123 बच्चों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम चरण की परीक्षा के आधार पर टॉप 25 बच्चों का चयन किया गया। प्रथम चरण के टॉप 25 बच्चों को पुनः पांच-पांच ग्रुपों में विभाजित कर प्रतियोगिता कराई गई जिसके आधार पर टॉप 10 बच्चों का चयन किया गया। इन्हीं बच्चों को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी छात्र और छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र तथा शैक्षणिक किट प्रदान की गई। टॉप 10 बच्चों को विशिष्ट पुरुस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में अनुराग कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर सानी, आशीष, उच्च प्राथमिक विद्यालय बुदवन, सौरभ तिवारी, कंपोजिट विद्यालय धनकामई, यश विश्वकर्मा तथा प्रिंस, कंपोजिट विद्यालय घूरी प्रतियोगिता में अव्वल रहे। प्रतियोगिता में विकास खंड ऐरायां के एआरपी अजय सिंह, कृष्णवीर सिंह, डॉ. अम्बिका प्रसाद मिश्र, राम प्रसाद उपस्थित रहे। मूल्यांकन समिति में हरी भूषण सिंह, अशोक सिंह, दिलीप सिंह, डॉ. यजुवेंद्र सिंह, सुशील मौर्य, शैलेश कुमार, मनोज कुमार पाल, सरिता सिंह, सुबोध कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *