दिल्ली -मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक चलेगी ट्रेन। 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर अगले साल जून तक शुरू होगा परिचालन। इससे एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ की यात्रा संभव हो सकेगी। वर्तमान में नमो भारत ट्रेन RRTS के साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के खंड में संचालित है।
साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच शुरू हुआ नमो ट्रेन का ट्रायल रन।
HighLights
1. इसके शुरू होने से 40 मिनट से भी कम समय में मेरठ पहुंच सकेंगे।
2. न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच निर्माण अंतिम चरण में।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर जल्द ही नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर के बीच इसका ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। अगले वर्ष जून तक 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (RRTS Corridor) पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने का लक्ष्य है। इससे एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ की यात्रा संभव हो सकेगी।
वर्तमान में नमो भारत ट्रेन रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के साहिबाबाद स्टेशन से मेरठ साउथ तक 42 किलोमीटर के खंड में संचालित है। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन चलने से आरआरटीएस के संचालित खंड की लंबाई बढ़कर 54 किलोमीटर हो जाएगी, जिसमें 11 स्टेशन होंगे। दिल्ली में न्यू अशोक नगर, आनंद विहार ,सराय कालेखां यह तीन आरआरटीएस स्टेशन हैं।