नायब तहसीलदार व लेखपाल पर अवैध कब्जा करवाने का आरोप
– पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। खागा तहसील के दर्जिन टोला नगर पंचायत बहादुरपुर खागा परगना हथगाम के रहने वाले एक पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर नायब तहसीलदार व लेखपाल पर विपक्षी को दोनों तरफ रोड पर अवैध कब्जा करवाए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसेवक ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मौजा बहादुरपुर खागा परगना हथगाम के गाटा सं0 364/1.4490 हे0 में स्थित है। भूमि पर 07 अगस्त को बारिश के दौरान नायब तहसीलदार ऐरायां विजय प्रकाश तिवारी व हल्का लेखपाल कुलदीप सिंह, कानूनगो, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल बिना सूचना के विपक्षी श्याम कुमार पुत्र रामसेवक निवासी शारदा पेट्रोल पम्प पश्चिमी बाईपास खागा के सामने (श्याम होटल) को विवादित भूमि पर अपने सामने खड़े होकर कब्जा दिलवाया जा रहा था। जब उसे जानकारी हुई तो वह परिवार सहित पहुंचा और मना किया। जिस पर नायब तहसीलदार ने धमकी दिया और गाली-गलौज करके उसे व परिवारीजनों को थाने ले आए। इसी बीच विपक्षी को पैसों के बल पर विवादित भूमि में दोनों तरफ रोड पर कब्जा करा दिया। अब विपक्षी आए दिन धमकी देता है कि कब्जा कर लिया है जो करना हो करो। पीड़ित ने बताया कि विपक्षी श्यामकुमार, दीपक कुमार पुत्र श्यामकुमार व अन्य साथीगण दबंग प्रवृत्ति के हैं। जिनसे उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने मांग किया कि कराए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटवाया जाए और पुनः पैमाइश कराए जाने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया जाए।