मस्क ने 84 हजार करोड़ में OpenAI खरीदने का दिया ऑफर, CEO ने कहा- नो थैंक यू, ट्विटर बेचना हो तो बताइए

नई दिल्ली- टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI को खरीदने का प्लान बना रहे है। जिसके लिए उन्होंने कंपनी को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीदने के आफर भी दिया है।
मस्क की AI कंपनी xAI के साथ-साथ वेलोर इक्विटी पार्टनर्स, बैरन कैपिटल जैसे इन्वेस्टर्स ने ये ऑफर दिया है। लेकिन, मस्क के हाथ निराशा तब हाथ लगी जब कंपनी ने उनका आफर ठुकरा दिया। कंपनी की सीईओ ने मस्क को यहां तक कह डाला कि अगर आपको ट्विटर बेचना है तो बताइएगा।
मस्क के ऑफर को ठुकराते हुए OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन ने X पोस्ट में कहा- नो थैंक्यू, अगर आप (मस्क) चाहें तो हम ट्विटर (अब X) को 9.74 बिलियन डॉलर (करीब 84 हजार 600 करोड़ रुपए) में खरीद लेंगे। इसके जवाब में मस्क ने ऑल्टमैन को “स्कैम ऑल्टमैन” कहा। मस्क ने कहा, ओपनएआई के लिए ओपन-सोर्स, सेफ्टी-फोकस्ड फोर्स पर लौटने का समय आ गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो। मस्क इस अधिग्रहण के जरिए ओपनएआई को फिर से एक नॉन-प्रॉफिट रिसर्च लैब बनाना चाहते हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ये ऑफर मस्क के वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए सोमवार को ओपनएआई के बोर्ड को दिया गया है। बता दें कि 2015 में इलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने 9 अन्य लोगों के साथ मिलकर ओपनएआई की स्थापना की थी, लेकिन 2018 में मस्क इससे अलग हो गए। 2023 में मस्क ने ओपनएआई के कॉम्पिटिटर AI स्टार्टअप xAI की शुरुआत की थी। 2024 में, मस्क ने ओपनएआई और कुछ अधिकारियों पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था और कहा था कि OpenAI ने अपने नॉन-प्रॉफिट सिद्धांतों को छोड़ दिया है और अब एक कॉमर्शियल वेंचर की तरह काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *