सर्द रातों में असहायों की सुधि ले रहे रैन बसेरा
– नगर पालिका ने क्षेत्र में तैयार कराए हैं कई रैन बसेरा
– बसेरों में ठहरे हुए लोगों को दी जा रही उचित व्यवस्था
फोटो परिचय- नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाया गया रैन बसेरा।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नगरीय क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक रैन बसेरे संचालित हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा तैयार कराए गए अस्थाई रैन बसेरों का बीते दिनों डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। साथ ही उन्होंने प्रत्येक रैन बसेरा में प्रभारी एवं व्यवस्थापक की तैनाती भी किए जाने के भी निर्देश दिए थे। शहर क्षेत्र के अलावा सभी नगर पंचायतों में भी एक-एक रैन बसेरे संचालित हैं। रात को असहाय लोगों के लिए लिए एक वरदान की तरह साबित हो रहे हैं।
शीतलहर और सर्द मौसम का सर्वाधिक प्रभाव निराश्रित, असहाय, कमजोर और गरीब तबके पर पड़ता है। शहरी व कस्बाई क्षेत्र में तो कई ऐसे असहाय और गरीब होते हैं जिनके लिए ठंड भरी रातों में वक्त गुजारना मुश्किल होता है। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान तले न सोये, उसे निकटतम रैन बसेरों में आश्रय दिया जाए। इस निर्देश पर पालिका प्रशासन के अफसरों ने रात्रिकालीन निरीक्षण और भ्रमण का अभियान चलाकर खुले आसमान तले मिलने वाले गरीबों और असहायों को रैन बसेरों में सम्मानजनक तरीके से आश्रय देने की पहल की है। ठंड के प्रतिकूल मौसम में गरीबों और निराश्रितों की सुविधा व सहूलियत के लिए डीएम द्वारा पूर्व में दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में नगर पालिका ने शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप, जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों में अस्थाई रैन बसेरा तैयार किया है। जिनमें सीडीओ के ने प्रभारी एवं व्यवस्थापकों को नामित भी किया गया है। निर्देष दिए गए हैं कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोये, उन्हें निकटतम रैन बसेरों में विस्थापित किया जाए।