सांसद ने स्वीट हाउस का किया उद्घाटन
फोटो परिचय. ; स्वीट हाउस का उद्घाटन करते सांसद नरेश उत्तम पटेल।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के जयरामनगर जोनिहां चैराहा स्थित कपिल स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने फीता काटकर किया। संचालक कपिल यादव ने बताया कि यहां सभी प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं और रेस्टोरेंट में ग्राहकों की बैठने के लिए साफ सुथरी और उत्तम व्यवस्था की गई है। रेस्टोरेंट में इंडियन साउथए चाइनीस सभी सभी प्रकार के लजीज व्यंजन कुशल कारीगरों द्वारा बनाए जाएंगे। इस मौके पर सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधीए सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादवए नगर पालिकाध्यक्ष राजकुमार मौर्यए सुनील उमरावए दिलशाद चुन्नू ओवैस फारुकीए बृजेंद्र यादवए चैतन्य यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।